ChhattisgarhMiscellaneous

शिक्षिका नौ सालों से अनुपस्थित, पालकों और छात्रों ने स्कूल पर जड़ा ताला

Share

जांजगीर चांपा। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका पिछले नौ सालों से स्कूल नहीं आ रही हैं। शिक्षिका के लगातार नदारद रहने से पालकों में आक्रोश है। उन्होंने विरोध करते हुए स्कूल के गेट में तला ताला लगा दिया। इसके बाद बच्चे बाहर बैठकर गणित के टीचर की मांग कर रहे हैं। यह मामला पामगढ़ ब्लाक के मेउ गांव के पूर्व माध्यमिक शाला की है। पालकों ने बताया कि यहां गणित की शिक्षिका रमशिला कश्यप 9 साल से पदस्थ है, लेकिन स्कूल नहीं आती। इसकी सूचना मिलते ही बीईओ और अन्य अधिकार्यों की टीम पहुंची । उन्होंने पलकों और छात्रों को समझाने का प्रयास किया परन्तु अभिभावक और छात्र टीचर की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। गणित की शिक्षिका उसके बाद स्कूल का ताला खुलेगा । इस बारे में बीईओ एमएल कौशिक ने कहा, शिक्षिका रमशिला कश्यप 8-9 साल से हाॅस्टल अधीक्षिका के पद पर प्रतिनियुक्ति पर है। शिक्षिका को रिलीव करने आदिम जाति विभाग को पत्र लिखा जाएगा। जल्द शिक्षिका स्कूल में अपनी ड्यूटी देंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button