स्कूली विद्यार्थियों से भरी टाटा मैजिक खेत में पलटी, मची चीख पुकार,
रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सेमलिया गांव में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला. स्कूली विद्यार्थियों से भरी एक टाटा मैजिक वाहन रास्ते से अचानक पलटकर खेत में जा गिरा. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी छात्र को चोंट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार, जिले कि कुटेला क्षेत्र स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल के दस-बारह छात्र-छात्राएं टाटा मैजिक में सवार थे. वाहन सभी विद्यार्थियों को स्कूल लेकर जा रही थी. इसी दौरान सरायपाली के सेमलिया गांव में वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर खेत में जा पलटी. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से मुलाकात कर यह सुनिश्चित किया कि सभी स्टूडेंट्स सही सलामत हैं या नहीं.
इस घटना में विद्यार्थियों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन यह राहत की बात रही कि किसी भी विद्यार्थी को चोंट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित रूप से वाहन से बाहर निकले.