Chhattisgarh

SIR पर तरुण चुघ का बड़ा बयान: फर्जी वोटरों पर होगी सख्त कार्रवाई

Share
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लोकतंत्र के लिए अहम बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है और इसमें राजनीति का कोई दखल नहीं है। उनका कहना था कि घुसपैठिए, नकली वोटर और मृत मतदाता लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, इसलिए SIR आवश्यक है।

चुघ ने बताया कि हर 20 साल में यह पुनरीक्षण होता है, जिसका उद्देश्य फर्जी वोटरों को हटाना है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में मतदान का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को है और कोई भी विदेशी देश के नेतृत्व में हिस्सेदारी नहीं कर सकता।

सचिन पायलट के दौरे और SIR पर कांग्रेस की रणनीति के बारे में चुघ ने कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस को BLA-1 और BLA-2 नियुक्त करने की अनुमति दी है, लेकिन जब विपक्षी दल जीतते हैं तो प्रक्रिया सही मानी जाती है और हारने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि झूठे प्रचार और घुसपैठियों के समर्थन पर कांग्रेस को जनता ने सख्त जवाब दिया

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button