ChhattisgarhRegion

3907 ग्रामों के 808411 घरों में लगाए गए नल कनेक्शन

Share


रायपुर। प्रश्रकाल के दौरान वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने ग्रामों के कितने घरों में नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा लक्ष्य के अनुरूप कितने ग्रामों के, कितने घरों में नल कनेक्शन कार्य पूर्ण/अपूर्ण/प्रगतिर/अप्रारंभ की स्थिति में हैं तथा निर्धारित समायावधि कब तक है? का मामला उठाया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने सदन को बताया किजल जीवन मिशन अंतर्गत प्रदेश के कुल 19656 ग्रामों में 50.03 लाख घरों में नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुरूप 19656 ग्रामों के 44 लाख 37 हजार घरों में नल कनेक्शन कार्य पूर्ण/अपूर्ण प्रगतिरत्/अप्रारंभ की स्थिति में है। निर्धारित समायावधि वर्ष 2024 थी। 80.3 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन कार्य पूर्ण हो चुका है। लक्ष्य के विरूद्ध समानुपातिक प्रगति लक्ष्य से आगे पीछे चल रही है।
चंद्राकर ने फिर जानना चाहा कि उक्त योजनांतर्गत ऐसे कितने ग्रामों के घरों में, कितनी लागत का नल कनेक्शन लगाया जा चुका है, जहां जल स्त्रोत विहीन व पर्याप्त जल स्त्रोत विहीन हैं? साव ने बताया कि योजनांर्तगत स्त्रोत विहीन व पर्याप्त जल स्त्रोत विहीन 3907 ग्रामों के 808411 घरों में नल कनेक्शन लगाये गये। लागत रू. 208666.7 लाख। जी हां। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा कार्य स्वीकृत किये गये। प्रश्न ही उपस्थित नही होता है। जल स्त्रोत विहीन व पर्याप्त जल स्त्रोत विहीन ग्रामों में कार्यरत एजेंसियों के नाम, मालिक का नाम व पता सहित जानकारी पुस्तकालय में रखे प्रपत्र अनुसार है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button