National

नखरेबाजी बनी आफत! आईएएस पूजा खेडकर होंगी बर्खास्त

Share

मुंबई: सवालों के घेरे में आईं प्रोबेशनरी आईएएस (IAS) पूजा खेड़कर का आगे का रास्ता मुश्किल होता जा रहा है. उनके खिलाफ मिली शिकायतों पर डीओपीटी (DOPT) के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने जांच शुरू कर दी है, ये जांच दो हफ्तों में पूरी होगी. सूत्रों के मुताबिक अगर वो दोषी पाई गईं तो उनको बर्खास्त भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर उनके खिलाफ तथ्यों को छुपाने और गलतबयानी का आरोप सही पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है.

प्रोबेशन के दौरान IAS पूजा की नखरेबाजी बहुत थी. पूजा को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब उन्होंने अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर नीली बत्ती और लाल बत्ती लगवा लीं. प्रोबेशन के दौरान ही इन्होंने अपनी ऑडी पर महाराष्ट्र सरकार भी लिखवा लिया. ज्वाइंग के बाद से ही पूजा अपने पद का दुरुपयोग करने लगीं और तरह तरह की डिमांड करने लगीं.

पूजा पुणे में अस्सिटेंट कलेक्टर के रूप में प्रोबेशन पर थीं. इस दौरान वह उन चीजों की डिमांड कर रही थीं, जो प्रोबेशन के दौरान उन्हें नहीं मिल सकती थी. इसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button