Chhattisgarh

बालोद में तांत्रिक ठगी: लाखों की धोखाधड़ी

Share

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक हैरतअंगेज ठगी का मामला सामने आया है। बालोद थाना क्षेत्र के झलमला गांव में रहने वाली धनेश्वरी ठाकुर अपने बीमार पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं, जो बेमेतरा जिले में एसआई के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले दो महिलाएं तीखुर और शहद बेचने के बहाने उनके घर आईं और घर का हाल जानने लगीं। उन्होंने महिला को यह विश्वास दिलाया कि उसके पति की बीमारी तांत्रिक विधि से ठीक हो सकती है। महिला उनकी बातों में आ गई और दोनों महिलाएं एक तांत्रिक को साथ लेकर घर आईं। तांत्रिक ने दावा किया कि घर में जादू-टोना का साया है और इसे दूर करने के लिए घर में रखे सभी सोने-चांदी के गहने और नगदी देवी में चढ़ाने होंगे। महिला ने 1 लाख 67 हजार रुपये, दो सोने के मंगलसूत्र और तीन चांदी की पायल दे दी, लेकिन महीनों बाद न पति ठीक हुआ और न तांत्रिक और महिलाएं लौटे। इस पर महिला ने बालोद थाना में तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button