ChhattisgarhCrime

तंत्र विद्या: स्कूल परिसर में कोयल की बलि, स्कूल में भय का माहौल

Share

दुर्ग। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दुर्ग अंतर्गत बोरसी के एक शासकीय स्कूल में असामाजिक तत्वों ने तंत्र विद्या का प्रयोग करते हुए स्कूल परिसर में कोयल की बलि दी है। इस घटना के बाद स्कूल का स्टाफ और बच्चे डरे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर डीईओ अरविंद मिश्रा ने बीईओ के माध्यम से थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर की सुबह स्कूल खुलते ही शिक्षकों और छात्रों ने स्टाफ रूम के दरवाजे के सामने खून से सना पक्षी, नींबू, सिंदूर और रंगोली बनी हुई देखी। यह दृश्य देखकर सभी काफी डर गए। शिक्षकों ने घटना का वीडियो बनाकर बीईओ राजेश्वरी चंद्राकर को भेजा। वहीं शिक्षकों ने टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया और नींबू-अगरबत्ती के माध्यम से पूजा करवाई तथा उसका भुगतान भी किया। इसके बाद स्कूल पहुंचकर बच्चों के डर को समाप्त करने के लिए समझाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button