ChhattisgarhCrime
टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचला, दूसरा गंभीर

दुर्ग। केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक का सिर टैंकर के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम नगर खुर्सीपार निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक जितेंद्र आज सुबह अपने दोस्त की बाइक से खुर्सीपार से छावनी की ओर जा रहा था ।. इसी दौरान शंकर नगर के पास टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार जितेंद्र का सिर टैंकर के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने टैंकर ड्राइवर को छावनी पुलिस के हवाले कर दिया।
