वार्ता विफल, बौखलाए इजराइल ने सहायता केंद्र पर किया हमला

राफा (गाज़ा)। हमास आतंकियों के साथ गाजा युद्ध विराम वार्ता विफल होने से बौखलाए इजरायली सेना ने गाजा पर जोरदार हमला दिया। अलजजीरा ने गाजा के चिकित्सा सूत्रों के अनुसार बताया कि बीते दिनों गाज़ा में इज़रायली हमलों में कम से कम 110 फिलिस्तीनी मारे गए बौखला इनमे से दक्षिणी राफा में 34 लोगों की जान गई। यह सभी गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के एक सहायता केंद्र के बाहर भोजन सहायता का इंतज़ार कर रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि इज़रायली सेना ने बिना किसी चेतावनी के लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच चल रही संघर्ष विराम की कोशिशें विफल हो गई हैं। ऐसे में इजरायली सेना पहले से अधिक आक्रामक होकर हमले कर रही है। इज़रायल की योजना है कि गाज़ा की पूरी जनसंख्या को कहीं और विस्थापित किया जाए। हमास और फिलिस्तीनी इसे जबरन विस्थापित करने की कोशिश बताकर इजरायल की आलोचना कर रहे हैं।
राफा के अल-शाकूश इलाके में बचे हुए लोग और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इज़रायली बलों ने गाजा सहायता केंद्र के सामने सीधे भीड़ पर गोलीबारी की। संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इन केंद्रों को “नरसंहार स्थल” और “मौत का जाल” करार दिया है।
