National

ममता और डॉक्टरों के बीच फिर नहीं बनी बात, लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े प्रदर्शनकारी

Share

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स और ममता सरकार के बीच गतिरोध जारी है. इस बीच शनिवार को अचानक सीएम ममता बनर्जी धरनास्थल पर हड़ताली डॉक्टरों से मिलने पहुंची और उनसे काम पर लौटने का आग्रह किया.

सीएम ममता के संबोधन के बाद आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर गतिरोध का हल निकालने के लिए टीएमसी सुप्रीमों से बातचीत करने की इच्छा जाहिर की. चर्चा के लिए तैयार डॉक्टरों का एक पैनल शनिवार शाम सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचा, लेकिन ये बातचीत पूरी नहीं हो सकी. डॉक्टर मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अड़े रहे और ममता बनर्जी ने इससे इनकार कर दिया. वहीं, इस बीच पीड़िता की मां ने ममता सरकार से डॉक्टरों की पांच मांगों को पूरा करने का आग्रह किया.

जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सरकार को लिखे एक पत्र में स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ के बाहर धरनास्थल पर सीएम ममता बनर्जी के अचानक आने का स्वागत किया और उनसे बातचीत की इच्छा जाहिर की. प्रदर्शनकारियों में से एक डॉ. आरिफ ने कहा, ‘सीएम ममता बनर्जी हमारे विरोध स्थल पर आईं. हमें खुशी है कि चर्चा और बातचीत के दरवाजे दोनों तरफ से खुले हैं. इसके लिए हमने सीएम कार्यालय को एक मेल भी भेजा है, जिसमें हमने उनसे कहा है कि हम बहुत खुश हैं कि वह (मुख्यमंत्री) आईं और हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट द्वारा उनसे संबोधित पांच सूत्री मांग पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. जब भी वे हमें बुलाएंगी हम चर्चा के लिए तैयार हैं.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button