ChhattisgarhRegion
स्वराज कौर विरदी का निधन

रायपुर। दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 3,रायपुर निवासी स्वराज कौर विरदी का 25 फरवरी,मंगलवार को निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से बुधवार 26 फरवरी को प्रात: 10 बजे महादेव घाट मोक्षधाम जाएगी। वे श्री जे एस विरदी (अस्सिटेंट प्रोफेसर उच्च शिक्षा संचालनालय) की पत्नी थी।
संपर्क मोबाइल नंबर- 94252-11116
