ChhattisgarhRegion
छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के नए सीपीएमजी होंगे सुवेंदु स्वैन

रायपुर। भारतीय डाक सेवा 1990 बैच के अधिकारी सुवेंदु स्वैन छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के नए सीपीएमजी होंगे। यह पद बीते दो महीने से रिक्त था और मप्र के सीपीएमजी दोहरे प्रभार में थे। श्री स्वाइन ओडिशा से प्रमोशन पर छत्तीसगढ़ पदस्थ किए गए हैं।
