ChhattisgarhRegion
सुवेंदु स्वाई ने सम्हाला मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल का पदभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव पदस्थ मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल (सी-पीएमजी) सुवेंदु स्वाई ने अपना पदभार लिया है। वे छत्तीसगढ़ सर्किल के 25 वें सीपीएमजी हैं। श्री स्वाई, भुवनेश्वर से स्थानांतरित किए गए है और ऐसे पहले अफसर हैं जो रायपुर में एसएसपी और फिर सीपीएमजी बने।
