ChhattisgarhRegion

जिले के दोनों संग्रहण केंद्रों में बड़ी मात्रा में धान के घोटाले की शंका, इतना शॉर्टेज के बाद भी कार्रवाई नहीं

Share


कवर्धा। जिले के दोनों संग्रहण केंद्रों में बड़ी मात्रा में धान का घोटाला होने की शंका के बावजूद संग्रहण प्रभारियों पर किसी प्रकार की करवाई नहीं होना बड़े अधिकारियों की संलिप्ता होने की शंका का दर्शाता है।
जी हां खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी की गई, जिसे पंडरिया विकासखंड के बघरा व कवर्धा विकासखण्ड बाजार चारभांठा के संग्रहण केंद्र में धान रखा गया था, लेकिन यहां करीब 26 हजार क्विंटल धान ही गायब हो गया। मजे की बात है यह धान चूहा के खा जाने व सुखद की बात अधिकारी बता रहे है। यहां दोनों संग्रहण केंद्रों में 26 हजार क्विंटल धान का शार्टेज हुआ है। इसके बाद भी इन दोनों संग्रहण प्रभारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि गई। जबकि छतीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव में 2 प्रतिशत से अधिक शॉर्टेज पर कार्रवाई करने आदेश जारी किया गया इसके बाद भी बाजार चारभांठा के प्रभारी को केवल हटा कर औपचारिता पूरी कर दी गई।
एफआईआर व निलंबित की कार्रवाई के निर्देश
नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव ने लेटर जारी कर कहा कि उपार्जित धान के निराकरण पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के जिन संग्रहण केन्द्रों में अत्यधिक कमी दर्ज की गई है, ऐसे संग्रहण केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध निम्नानुसार कार्यवाही किया जाए। धान के स्कंध में 0.5% के ऊपर एवं 1% से कम कमी आने वाले केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जावे। धान के स्कंध में 1% से 2% तक की कमी आने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थापित की जावे। साथ ही धान के स्कंध में 2% से अधिक कमी आने वाले केन्द्र प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच संस्थापित की जावे एवं आपराधिक पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही कर उसके कृत्य पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की कार्यवाही की जावे।
जिले में करोड़ो का धान सुखद कार्रवाई शून्य
जिले के बाजार चारभांठा में करीब 3.98 प्रतिशत धान का शॉर्टेज आया है। जबकि यहाँ सरना धान की स्टॉक ज्यादा थी जो सुखद बहुत कम होता है। इसके बाद भी बड़ी मात्रा में शॉर्टेज बताया गया है। इसके बाद भी यहां के प्रभारी को केवल हटाया गया है। वहीं बघरा में 2.98 का शार्टेज बताया गया है लेकिन यहां के प्रभारी पर किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं कि गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button