ChhattisgarhMiscellaneous

पंडरिया जल संसाधन विभाग में घटिया पुल निर्माण की आशंका, लाल गिट्टी का उपयोग

Share


कवर्धा।पंडरिया जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाएं जा रहे पुलिया निर्माण को लेकर लोगों ने घटिया निर्माण किये जाने व मटेरियल में मनमानी किये जाने का आरोप लगाया गया है। पंडरिया विकासखंड के देवसरा बकेल मार्ग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पुलिया निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल के उपयोग किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिया निर्माण में लाल गिट्टी व काला गिट्टी का उपयोग किया गया है। जबकि लाल गिट्टी को निर्माण हेतु उपयुक्त व मजबूत नहीं माना गया है। लाल गिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है। वहीं निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का सूचना पटल यानी निर्माण कार्य मे परदर्शिता हेतु सूचना बोर्ड भी नही लगाया गया है। इधर जल संसाधन पंडरिया के sdo के शर्मा ने बताया की लाल गिट्टी का जांच रायपुर से कराया गया है, जिसका रिपोर्ट भी जमा किया गया है। अब सवाल उठता है कि लाल गिट्टी की क्वालिटी मजबूती की जांच यदि कराया गया है तो लाल और काले गिट्टी को मिक्स कर क्यों उपयोग किया गया है। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि जब काला गिट्टी आसानी से मिल जाती है तो लाल गिट्टी का क्यों उपयोग किया गया और उसकी जांच भी करवा लिया गया है। उच्च अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए ताकि हो रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता यूक्त हो सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button