EntertainmentNational
सुष्मिता सेन ने मनाया अपना 49 वाँ जन्मदिन
बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन आज 49 वर्ष की हो गईं। भारतीय सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर 1975 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ। उनके पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे, जबकि मां शुभ्रा सेन का ज्वेलरी व्यवसाय से संबंध था।
सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती और उसी वर्ष मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। उनके इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल भारत को गौरवान्वित किया, बल्कि उन्हें विश्व स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई।