ChhattisgarhPoliticsRegion
सुशील ओझा व सद्दाम सोलंकी गायब
रायपुर। ईडी की बड़ी कार्रवाई आज शराब घोटाले को लेकर हुई लेकिन पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के दो करीबी सुशील ओझा और सद्दाम सोलंकी दोनों ही गायब हो गए हैं जब ईडी की टीम इन दोनों के घर पहुंची तो दोनों ही घर पर नहीं मिले। दोनों ने अपना मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि दोनों को छापे की भनक लग गई थी। सद्दाम सोलंकी के घर पर नोटिस चस्पा कर दी गई है वहीं ओझा के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।