ChhattisgarhPoliticsRegion
सूर्यकांत राठौड़ कल ग्रहण करेंगे निगम सभापति का पदभार

रायपुर। नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौड़ बुधवार को नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर स्थित सभापति कार्यालयीन कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे।
इससे पहले श्री राठौड़ बुधवार को सुबह 10 बजे रमन मंदिर स्थित निवास से निकलकर जेल रोड स्थित मां चामुंडा माता मंदिर में पूजा अर्चना कर माताजी का आशीर्वाद लेने के पश्चात अवंति विहार कॉलोनी में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 11 बजे तेलीबांधा चौक में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात 11.30 बजे शारदा चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय भवन के सभापति कक्ष में पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।
