ChhattisgarhRegion
सूर्यकांत राठौर बने रायपुर निगम के सभापति

रायपुर। रायपुर नगर निगम सभापति और अपील समिति का चुनाव शुक्रवार को हुआ। रमन मंदिर वार्ड के पार्षद सूर्यकांत राठौर निर्विरोध सभापति चुने गए। 12 से बजे नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। बीजेपी की ओर से सूर्यकांत राठौर ने ही नामांकन दाखिल किया। चूंकि और कोई नामांकन नहीं हुआ इसलिए वे निर्विरोध सभापति चुन लिए गए। पार्षद मनोज वर्मा ने सूर्यकांत के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं अपील समिति में महेन्द्र खोडियार,स्वप्निल मिश्रा, विनय पंकज निर्मलकर और राजेश गुप्ता सदस्य बनाये गए हैं। सभापति चुने जाने के बाद महापौर मीनल चौबे ने श्री राठौर को बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी।
