Chhattisgarh

सरेंडर करने वाले नक्सली अब हाफ मैराथन और बस्तर ओलंपिक में भागीदार

Share

बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से आह्वान किया कि वे हिंसा छोड़ें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की भाषा से किसी का भला नहीं हुआ है और ना होगा, वहीं सरकार उनके साथ अच्छा बर्ताव करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 31 मार्च 2026 की डेडलाइन घोषित की गई है और अच्छी पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से पुनर्वासित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले जो नक्सली अबूझमाड़ हाफ मैराथन का विरोध करते थे, आज वे सरेंडर करने के बाद इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले साल से बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ भी किया गया है, जिसमें आत्मसमर्पित लोग सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं, जिसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button