अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु उसलापुर स्टेशन में चलाया गया औचक खानपान जांच अभियान

00 5 अनाधिकृत वेंडर पकडे गये, की गई जुर्माने की कार्रवाई
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत वेंडरों के माध्यम से गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती रहती है। इसी संदर्भ में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाडियों तथा प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 13 अप्रैल को मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन के नेतृत्व में वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक व टीम द्वारा उसलापुर स्टेशन में अमरकंटक व सारनाथ एक्सप्रेस के आगमन के समय चलाये गए औचक खानपान जांच अभियान के दौरान 5 आनाधिकृत वेंडर पकडे गये जिन पर रेलवे नियमानुसार 12,900 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने की सख्त हिदायत दी गई।
