मध्य प्रदेश में अपराध पर सर्जिकल स्ट्राइक कई अधिकारी हटे

मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए रायसेन जिले में बच्ची से दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक फेरबदल किया। गृह विभाग ने रायसेन एसपी पंकज कुमार पांडे को हटा कर उनकी जगह भोपाल जोन-1 के डीसीपी आशुतोष गुप्ता को नया एसपी नियुक्त किया, जिन्हें सख्त अधिकारी माना जाता है। वहीं राजधानी भोपाल में भी अपराधों में बढ़ोतरी से नाराज़ सीएम ने मिसरोद और टीला जमालपुरा थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करने का आदेश दिया, क्योंकि इन क्षेत्रों में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाएँ लगातार बढ़ रही थीं। सूत्रों के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधों पर किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। हाल के दिनों में भोपाल और आसपास के जिलों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं के बाद इसे पहला बड़ा प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है।







