सूरजपुर आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, 8352 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग सूरजपुर द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।
वृत सूरजपुर प्रभारी एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में आबकारी टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंच मंदिर पारा, कब्रिस्तान मोहल्ला, थाना सूरजपुर क्षेत्र में मो. रोशन पिता अमीनुद्दीन (उम्र 23 वर्ष) अवैध रूप से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल रखकर विक्रय कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 8352 नग नशीले कैप्सूल SPASMO-PROXYVON (ट्रामाडोल) बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त कर सीलबंद कर आबकारी विभाग के कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई एवं विवेचना का कार्य आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रदीप वर्मा द्वारा किया गया। कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक मेवालाल सोनवानी, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, आरक्षक कमलेश्वर राजवाड़े, महिला आरक्षक जमुना एक्का तथा वाहन चालक प्रमोद साहू एवं योगेंद्र पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।







