National
छोटा राजन को सुप्रीम कोर्ट से झटका

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 2001 के जया शेट्टी हत्याकांड मामले में छोटा राजन की सजा पर लगी रोक हटा दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहले उनकी सजा निलंबित कर दी थी, लेकिन सीबीआई ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
क्या है पूरा मामला?
- जया शेट्टी की हत्या 2001 में हुई थी।
- छोटा राजन को पिछले साल मई में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
- राजन ने इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी।
कोर्ट का फैसला:
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर चार केस में सजा हुई है, तो इस केस में सजा क्यों रोकी जाए?
- कोर्ट ने छोटा राजन की जमानत रद्द कर दी है।
- राजन पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, इसलिए उसे दोबारा सरेंडर करने की जरूरत नहीं है।
