ChhattisgarhPoliticsRegion

सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका रद्द की, जाने क्यों ?

Share

रायपुर। शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। बताया जा रहा है जिस मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अनवर ढेबर को जमानत मिली थी, वही गलत साबित हो गई है। ढेबर ने किडनी और गॉल ब्लेडर में स्टोन होने कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जमानत मांगा था। यह मेडिकल रिपोर्ट फर्जी साबित हुई। अब राज्य सरकार अनवर ढेबर के खिलाफ फर्जी मेडिकल पेश करने के आरोप के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है। फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के बाद अब अनवर ढेबर के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है।बताया जा रहा है कि अनवर को 8 जून को डीकेएस ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने यह रिपोर्ट दी थी। इस जांच के बाद डीकेएस सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के गैस्टोसर्जन को नौकरी से बर्खास्त कर एफआईआर भी दर्ज की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button