हड़ताली एनएचएम कर्मियों को दिया समर्थन, वादों को पूरा न करने पर हम हारे

महासमुंद। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री व् वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी और कांग्रेस की हार का कारण नियमितीकरण की घोषणा को पूरा न कर पाना है। टीएस सिंहदेव आज महासमुंद दौर पर थे। उन्होंने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे एनएचएम कर्मचारियों से मुलाकात कर समर्थन दिया और संबोधित किया। कर्मचारियों से किए नियमितीकरण के वादे हमने पूरे नहीं किए इसलिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली।
एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मिरी ने कहा, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने हड़ताल को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण के वादे पूरे नहीं करने पर चुनाव में कांग्रेस को हार मिली।. यह बयान एनएचएम कर्मचारियों की उपेक्षा करने वाली भाजपा सरकार के लिए चेतावनी है। यह सभी राजनीतिक दलों को यह समझना होगा कि यदि घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं करोगे तो सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा।
