ChhattisgarhCrime
कोचिए को शासकीय शराब दुकान से आपूर्ति

जगदलपुर। सरकार ने एक आदमी को अधिक से अधिक 6 लीटर शराब की सीमा निर्धारित की है। लेकिन जगदलपुर की चांदनी चौक की शराब दुकान से कोचिए को शासकीय शराब दुकान से तय सीमा से ज्यादा शराब दिया जा रहा है। वनांचल में शासकीय शराब दुकानों से कोचियों को भारी मात्रा में शराब की आपूर्ति की जा रही है। चांदनी चौक शराब दुकान पर एक कोचिए को रंगेहाथों पकड़ा है। जो बैग में भरकर शराब ले जा रहा था। जगदलपुर के चांदनी चौक की तस्वीरें सरकारी दावों की पोल खोल रही है, जहां शराब दुकान में एक युवक बैग थमाता है और कुछ ही देर में वही बैग शराब की बोतलों से भरकर उसे सौंप दिया गया है। शराब की वैध सीमा 6 लीटर है, लेकिन कैमरे में जो दिख रहा है कि 9 बियर और 10 क्वार्टर यानी कुल 8 लीटर से अधिक शराब एक ही युवक को दी जा रही है।
