Madhya Pradesh
सुपर गवाह’ का खुलासा पुलिस पर फर्जी मुकदमों का आरोप

मऊगंज जिले के नईगढ़ी और लौर थाने में पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। यहां कुछ “सुपर गवाह” ऐसे हैं जो एक ही दिन में कई मुकदमों के चश्मदीद बन जाते हैं। सबसे चर्चित गवाह अमित कुशवाहा है, जिसे पुलिस का ड्राइवर बताया गया है, लेकिन उसने 500 से अधिक मुकदमों में गवाही दी है। दस्तावेजों में उसकी उम्र भी संदिग्ध रूप से बदलती रहती है। आरोप है कि थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने अपने कथित ड्राइवर और अन्य चहेते गवाहों के सहारे फर्जी मुकदमों का सिंडिकेट खड़ा कर रखा है। इससे कई निर्दोष लोग जेल जाने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है, और मामले की जांच अभी जारी है।







