International

सुपर टाइफून तूफान ‘यागी’ ने चीन के हैनान प्रांत में दी दस्तक, 245 KM प्रतिघंटे रही हवा की रफ्तार

Share

हांगकांग को पार करने के बाद शक्तिशाली तूफान ‘यागी’ ने शुक्रवार को चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान में दस्तक दी। इसकी वजह से वहां का स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है। हैनान प्रांत की मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि यागी तूफान के कारण करीब 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। मौसम विभाग ने तूफान स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न चार बजकर करीब 20 मिनट पर प्रांत के वेनचांग शहर पहुंचा और इसके बेइबू खाड़ी की ओर बढ़ने से पहले द्वीप के अन्य हिस्सों को प्रभावित करने की आशंका है।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि यागी शरद ऋतु में चीन में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। उन्होंने अनुमान जताया कि यह शुक्रवार रात को पड़ोसी गुआंगदोंग प्रांत के जुवेन काउंटी में दूसरी बार तट पर पहुंचेगा। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक, हैनान में करीब 420,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, लोगों ने संभावित बाढ़ से बचने के लिए इमारतों के बाहर रेत की बोरियों के अवरोधक लगाए हैं और अपने घरों की खिड़कियों को मजबूती से बांध दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button