ChhattisgarhPoliticsRegion
सन्नी अग्रवाल की माता गोदावरी अग्रवाल का निधन

रायपुर। सनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल की माता श्रीमती गोदावरी अग्रवाल का सोमवार, 26 मई को आकस्मिक निधन हो गया है। अंतिम यात्रा मंगलवार को प्रात: 10 बजे निवास स्थान बी 85 भागवत कुंज गायत्री नगर अवंति विहार से देवेंद्र नगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
