सुनील होंगे प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स

रायपुर। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली ने आयकर विभाग के प्रमुख अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के तहत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में पदस्थ प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की गईं है। प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स रायपुर वन प्रदीप कुमार हेडाऊ को पदोन्नत कर चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स इंदौर बनाया गया है। प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन) रायपुर सुनील कुमार सिंह को प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स वन रायपुर बनाया गया है। साथ ही कोलाकलूरी रवि किरन की पदस्थापना प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन) के पद पर की गई है। कमिश्नर इनकम टैक्स अपील रायपुर श्रवण कुमार मीना को जबलपुर स्थानांतरित किया गया है। साथ ही राम तिवारी को कमिश्नर इनकम टैक्स अपील रायपुर बनाया गया है।
