ChhattisgarhRegion

श्री शिव, राधा- कृष्ण मंदिर में किया गया सुंदरकांड का पाठ

Share


रायपुर। जवाहर नगर के प्राचीन मंदिर श्री शिव, राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरन 108 महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया व 56 भोग लगाकर महाआरती के बाद आने-जाने वाले राहगीर भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवस पर मंदिर के पुजारी राजू महाराज, महिला मंडल से नीरू अग्रवाल, ज्योतिअग्रवाल, ममता खंडेलवाल, निशा खंडेलवाल, रानी, स्मिता, भागेल, पार्षद अवतार सिंह भागेल, भारती भागेल, कुबेर, कुणाल, आनंद पंजवानी, संजय साव, दीपक पटेल, आनंद अग्रवाल व मंदिर परिसर के सदस्यगण उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button