ChhattisgarhRegion

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Share


00 खेलों एवं रचनात्मक गतिविधियों के लिए सुनहरा अवसर
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर का शुभारंभ हो चुका है। इस शिविर का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा स्थानीय नागरिकों को खेलों के प्रति प्रेरित करना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना तथा एक मजबूत खेल संस्कृति का निर्माण करना है। यह शिविर 1 मई से 15 जून तक सेक्रसा के खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को तीरंदाजी, मुक्केबाजी और क्रिकेट जैसे खेलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
साथ ही, नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट (एनईआई), बिलासपुर में भी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है, जिसमें विभिन्न खेलों और रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, मार्शल आर्ट, शतरंज, ड्राइंग, पेंटिंग और एडवांस योगा जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। यह शिविर विद्यार्थियों और युवाओं के लिए सीखने, सशक्त बनने और अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर है। सभी रेलवे कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा नगरवासी इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इन प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button