ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 10 मई से

जगदलपुर। ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित किया जा रहा है। 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जागृत करना है।
शिविर के दौरान खिलाडिय़ों को स्थानीय खेल संघों के वरिष्ठ खिलाडी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसमें आगंतुक खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया जाता है । इसमें हॉकी का प्रशिक्षण खेलो इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र पंडरीपानी में, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में वालीबाल बास्केटबाल, फुटबाल, बेडमिंटन, कराते, शतरंज । वहीं फुटबाल का प्रशिक्षण डिमरापाल एवं लालबाग ग्राउंड में , क्रीडा परिसर में एथलेटिक्स हैंडबाल आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
