नक्सल प्रभावित बच्चों के लिए कल समर कैंप का आयोजन

बीजापुर। जिले में 10 मई से समर कैंप का आयोजन किया जाएगा, इसमें नक्सल प्रभावित और अंदरूनी क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चे हिस्सा लेंगे । इसमें बच्चों को खेलकूद, विज्ञान, तकनीक व सामाजिक संस्थानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि समर कैंप में बस्तर ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे शामिल होंगे । उनके लिए खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगीं । इसके साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्पोर्ट्स अकादमी में प्रवेश भी दिया जाएगा । इसके अलावा जिन्होंने बीजापुर जिला मुख्यालय नहीं देखा, उन्हें शैक्षणिक भ्रमण पर अस्पताल, कलेक्टोरेट सहित अन्य प्रशासनिक केंद्रों को दिखाया जाएगा । समर कैंप में बच्चों के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी में टेलीस्कोप, ड्रोन, सुपर कम्प्यूटर, माइंड गेम्स से भी परिचित करवाया जाएगा । कोविड काल में जिन बच्चों की पढ़ाई बाधित वाले 397 बच्चों की भी पहचान की गई है।
