Chhattisgarh
सुमीत ग्रुप: कठिन परिश्रम से सफलता की कहानी

अशोक कांकरिया ने सुमीत ग्रुप की यात्रा साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी हैं। रायपुर के दादाबादी से शुरुआत करके उन्होंने 1984 में ‘सुमीत सेल रिटेल शॉप’ की नींव रखी, इसके बाद उरला औद्योगिक क्षेत्र और पंडरी कपड़ा मार्केट में विस्तार किया। धीरे-धीरे पूरे छत्तीसगढ़ में शाखाएँ खुलीं और सुमीत नाम ग्राहकों के दिल में स्थापित हुआ।







