ChhattisgarhPoliticsRegion

बस्तर के युवाओं द्वारा दिए गए सुझाव को युवा नीति में करेंगे समाहित – तोमर

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर के मुख्य आतिथ्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल जगदलपुर में आयोजित किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट एवं नर्सिंग कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष तोमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी जाए और इन योजनाओं से उन्हे लाभान्वित करने के लिए व्यापक पहल किया जाए। उन्होने कहा कि बस्तर क्षेत्र के स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकता के अनुसार जो बदलाव संबन्धी सुझाव युवाओं के द्वारा दिए जाऐंगे उसे युवा नीति में समाहित कर राज्य की एक सशक्त युवा नीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर युवा आयोग द्वारा युवाओं को अपने विचार रखने के लिए ब्रोसर-पंपलेट वितरित किए गए, जिसमें युवाओं ने, युवा संवाद कार्यक्रम के तहत अपने विचार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग को लिखित में दिए।
युवा संवाद के संक्षिप्त कार्यक्रम में युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में एनएसएस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीता बाजपेई, बस्तर के एनएसएस प्रभारी श्री पटेल, नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक श्रीमती अंजलि, सहायक संचालक खेल युवा कल्याण राजेंद्र डेकाटे, दंतेश्वरी कॉलेज की एनएसएस प्रभारी प्रिंसी दुग्गा, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी वेद प्रकाश सोनी, चंद्रमोहन वर्मा, श्रवण साहू, कोटेश्वर नायडू, क्रीड़ा अधिकारी लिलेश देवांगन आदि उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button