ChhattisgarhMiscellaneous

सीएचसी मोहला में सफल सिजेरियन ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Share

रायपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में ग्राम गिधाली की गर्भवती महिला कुलेश्वरी पति अर्जुन का सिजेरियन ऑपरेशन स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक टीम ने सफलतापूर्वक किया। इस महत्वपूर्ण शल्यक्रिया को स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद बनकर, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. सीमा ठाकुर एवं डॉ. एस.आर. कोवाची की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। ऑपरेशन सफल और पूरी तरह सुरक्षित रहा और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से अब उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को प्रसव हेतु राजनांदगांव या निजी अस्पतालों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में ही सिजेरियन ऑपरेशन एवं संपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी मजबूती मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। जिन्हें पहले औंधी से राजनांदगांव तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। इस उपलब्धि से क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को समय पर सुरक्षित प्रसव और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी परिणामस्वरूप मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button