ChhattisgarhCrime

अधीनस्थ बेलगाम, रतनपुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Share

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी नरेश चौहान को अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण न रख पाने के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि 26 अगस्त को रतनपुर थाना क्षेत्र के आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए कुआंजती गांव में दबिश दी थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब कोचिया से रकम लेकर छोड़ दिया। यह मामला उजागर होने पर दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। 20 अगस्त को हुई बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण रखें और अनुशासन बनाए रखें। इसके बावजूद रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button