स्कूल में छात्रों ने बनाया रोमांटिक रील
अभनपुर। स्कूल परिसर में ‘शुरू हो जातिस मया के कहानी’ और ‘जीना हे त पीना हे’ जैसे फूहड़ गानों पर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। यह मामला रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के परसदा (सोंठ) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन और शाला विकास समिति ने बैठक बुलाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। वीडियो बनाने वाले छात्र-छात्राओं को बुलाकर समझाइश दी गई और इंस्टाग्राम से वीडियो हटवा दिया गया। ग्राम स्तर पर भी इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में है। इस मामले की जानकारी मिलने पर डीईओ डॉ. विजय खंडेलवाल ने कहा, स्कूल में इस तरह का रील बनाना गलत है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। मैंने वीडियो देखा है और यह स्वीकार्य नहीं है। इसकी जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। स्कूल में रील बनाने के मामले में स्कूल के प्राचार्य हरिशंकर साहू ने बताया कि यह रील रविवार को बनाई गई है, जिस दिन छुट्टी रहती है। रविवार को स्कूल में प्लंबिंग का काम चलने के कारण उस दिन स्कूल खुला हुआ था। . इसी दौरान युवाओं ने रील शूट कर ली।
