Madhya Pradesh
जबलपुर में पिकनिक पर गई छात्रा की मौत, दूसरी की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रांझी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। भदभदा वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने गई दो 9वीं कक्षा की छात्राओं में से एक, श्रुति यादव का शव संदिग्ध हालात में मिला, जबकि दूसरी छात्रा देवांशी कोरी की तलाश जारी है। परिजनों ने देर शाम तक घर न लौटने पर दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वॉटरफॉल और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें स्नैगर्स और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। मोबाइल लोकेशन और सहेलियों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा और यदि कोई संदिग्ध तत्व पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।







