
राजधानी पटना में दिनदहाड़े लॉ कॉलेज में छात्र नेता हर्ष राज की हत्या का मामला गर्मा गया है। हर्ष की डंडों और ईंट से पीट-पीट कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई जिसका वीडियो भी सामने आया है। उसकी हत्या के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने उसे अपना भाई बताया और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. हर्ष राज ने समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।
