छात्रा ने लगाईं फांसी

कोरबा। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन कमरे में पहुंचे तो लाश फंदे पर लटके मिली। उसे नीचे उतार कर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जाँच कर छात्रा को मृत घोषित कर दिया। बालको थानांतर्गत नया रिस्दा भदरापारा में तीजराम यादव परिवार सहित निवास करता है। वह बालको में कार्यरत है। घर में उसकी भांजी यामिनी यादव 16 और अपनी सहेली के साथ रह रही थी। दोनों कक्षा 11 वीं में थी। बुधवार तीजराम काम पर चला गया। इस दौरान यामिनी अपने कमरे में सो रही थी। उनके परिजनों को लगा कि तबीयत ख़राब होने के कारण सो रही है। दोपहर में जब तीजराम खाना खाने घर पहुंचा तो उसको उसके कमरे में होने की जानकारी मिली। जब उन्होंने जाकर देखा तो यामिनी फंदे पर मिली। उन्होंने तत्काल उसे उतारा और अस्पताल ले कर गए। मेमों मिलने पर बालको पुलिस अस्पताल पहुंची।
 
  
 





