स्कूल में छात्रा ने लगाई फांसी, फंदे पर लटकी मिली लाश

बीजापुर। बीजापुर स्थित ग्राम नैमेड के कन्या आवासीय विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। घटना से आक्रोशित परीजनों ने जिला अस्पताल के सामने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि उन्हें शव देखने तक नहीं दिया गया। फिलहाल मौत की वजह अज्ञात है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने एसडीएम स्तर पर जांच करवाने की बात कही है।बताया जा रहा है कि, रात में सभी मेस में खाना के लेने के लिए पहुंची। इस दौरान छात्रा नजर नहीं आई तो सहपाठियोंं ने उसे ढूंढना शुरू किया। उन्होंने कपड़े सूखाने वाले कमरे में जाकर देखा तो वाहन मृतिका की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पिंकी कुरसम को जिला हॉस्पिटल बीजापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
