Chhattisgarh

रायपुर नगर निगम में हड़ताल अधिकारी-कर्मचारी करेंगे रैली और धरना प्रदर्शन

Share

रायपुर नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी 29, 30 और 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन करेंगे। इस दौरान 29 और 30 दिसंबर को निगम मुख्यालय और सभी 10 जोनों में अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में काली पट्टी लगाकर काम करेंगे, जबकि 31 दिसंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर रैली निकालेंगे और सामूहिक हड़ताल में शामिल होंगे। रायपुर नगर पालिक निगम अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ ने स्पष्ट किया कि सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा, इसलिए 29 और 30 दिसंबर को काम करते हुए विरोध दर्ज किया जाएगा। 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, राज्य पदाधिकारी उमेश मुदलियार और रायपुर जिला संयोजक पीताम्बर पटेल निगम मुख्यालय पहुंचे और आंदोलन की जानकारी दी। एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव ने फेडरेशन की सभी मांगों का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। 29 दिसंबर को प्रतिनिधिमंडल महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप से मिलकर आगामी 10 वर्षों के लिए प्रस्तावित निगम सेटअप में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को समान अवसर और शीघ्र विभागीय पदोन्नति देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button