Chhattisgarh
महासमुंद कृषि विभाग में कर्मचारी हटाने को लेकर हड़ताल

महासमुंद जिले के कृषि विभाग में कर्मचारी हटाने को लेकर विरोध तेज़ हो गया है। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका आरोप है कि जितेंद्र पटेल, जो पिछले 13 वर्षों से कार्यालय में हैं, मैदानी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना कर रहे हैं। संघ ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि जितेंद्र पटेल को उनके मूल पदस्थ स्थान पर नहीं भेजा गया तो हड़ताल जारी रहेगी।
