Chhattisgarh
डोंगरगढ़ में पुलिस की कड़ी कार्रवाई बदमाशों में हड़कंप

डोंगरगढ़ में नई पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए रात में गश्त और कार्रवाई तेज हो गई है। अवैध शराब परोसने वाले ढाबे–होटल बंद किए गए और फरार वारंटियों की तलाश शुरू हुई। इस बीच वार्ड 14 की भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर “बलपूर्वक तलाशी” लेने आई, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि केवल दरवाजा खटखटाया गया और कोई जबरन प्रवेश नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह फरार वारंटियों की जानकारी जुटाने के लिए सामान्य पूछताछ का हिस्सा था। शहरवासियों का कहना है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से शहर का माहौल सुरक्षित हुआ है और अवैध कारोबारियों में खलबली मची है।







