छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायपुर। पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। उनके खिलाफ देवेन्द्रनगर और कोतवाली थाने में हेट स्पीच का मामला दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, जिससे अब उनके सहयोगियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई संभव होगी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि अमित बघेल और संगठन के अन्य नेताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने लोगों से किसी भी धर्म या समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी न करने की अपील की और कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने रोहणीपुरम स्थित अमित बघेल के निवास और अन्य नेताओं अजय यादव एवं शिवेन्द्र वर्मा के घरों पर जांच कर चुकी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा, भगवान अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्टदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी अपराध दर्ज किए गए हैं।







