ChhattisgarhRegion

खुले में पशु छोड़ने वालाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Share


जगदलपुर । निगम क्षेत्र में बहुत जल्द ही शहर की सड़कों पर घूमते आवारा व घुमंतू मवेशियों से मुक्ति मिलने वाली है। सड़कों पर भटकते पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी नगरीय निकायों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि खुले में पशु छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आवारा पशुओं से जुड़ी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1033 और निदान-1100 पोर्टल के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं । सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पशुपालन विभाग आवारा मवेशियों पर रेडियम स्ट्रिप लगाने की योजना बना रहा है, ताकि रात के समय वाहन चालक उन्हें आसानी से देख सकें। साथ ही, चिन्हित मार्गों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने, सड़क संकेतक बोर्ड लगाने और सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने की भी तैयारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button