Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में कार्बाइड गन की ऑनलाइन बिक्री पर कड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश सरकार कार्बाइड गन जैसी खतरनाक हथियारों की ऑनलाइन बिक्री और निर्माण विधि पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। प्रदेश में कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ये प्रतिबंधित हथियार घर-घर पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। अब साइबर टीमों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और किसी भी प्लेटफॉर्म पर कार्बाइड गन बनाने या बेचने की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी। यह कदम अवैध हथियारों के बढ़ते उपयोग को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।







